आजकल घर पर मेरी बड़ी बिटिया आई हुई है । बहुत वर्षों बाद वह दो या चार दिन के लिए नहीं बल्कि कुछ समय के लिए रहने आई है। माँ बेटी की बातचीत है कि खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। घर की ढेरों चीजें ऐसीं हैं जो उसने कभी नहीं देखीं थी। सो सारा दिन बतियाते व यह देख, वह दिखा, बीतता है। सारे घर की काया पलट हो रही है । मेरी भी ! मैं हूँ निशाचर और वह दिनचर । सो रात को मेरे कारण वह जागती है और सुबह सवेरे वह मुझे उठा देती है । सुबह सुबह बगीचे के चक्कर , सैर, फूलदान सजाना आदि होता है ।
इसबार वह अपना लैपटॉप भी साथ लाई है तो पिछले कई सारे वर्षों की फोटो देखते रहते हैं । कभी दिल्ली कीं तो कभी उसकी मॉरिशस, लन्दन यात्रा की तो कभी उसके अमेरिका के आवास की ।
मुझे लेखन के लिए बिल्कुल समय नहीं मिलता, ना ही मैं ऐस॓ समय की चाहना कर रही हूँ । समय न मिलना भी तो एक बहुत बड़ा सौभाग्य है । तो ऐसे समय में मैं आपके साथ अपनी बिटिया के कैमरे से हमारे बगीचे, आसपास व उसकी यात्राओं की कुछ फोटो साँझा करना चाहती हूँ ।
इसबार कुछ फोटो मेरे बगीचे के फूलों कीं ......
ये हैं एडेनियम, गुलाब, गोल्डन रॉड व रजनी गंधा ।
इसी तरह व्यस्त रहीये आप बिटीया के साथ आनण्द उठायेँ और फिर जब भी दिल करे फिर लिखिये
ReplyDeleteफूलोँ की तस्वीरेँ सुँदर हैँ :)
स्नेह्,
- लावण्या
आप के यहाँ तो बहार आई हुई है। जागरण भी चलेगा।
ReplyDeleteवाह!! तब तो खूब रौनक लगी होगी. तस्वीरें बढ़िया हैं. आप भी अमेरीका घूम जाइये जल्दी ही बिटिया के पास. इसी बहाने यहाँ भी हो लिजियेगा. :)
ReplyDeleteतस्वीरें देख कर मज़ा तो आ ही गया....साथ ही साथ, एक बेहद पापुलर गीत भी याद आ गया....जीवन की बगिया महकेगी ...!!
ReplyDeleteबढिया तस्वीरें!
ReplyDeleteखूबसूरत फुलवारी है।
ReplyDeleteओह, हमारी भी बिटिया आई हुई है। सप्ताह भर रहेगी। पूरा घर उजास हो गया है।
ReplyDeleteबहुत ही खूबसूरत चित्र हैं फ़ूलों के.
ReplyDeleteजब घर के लोग कई दिनों बाद मिलते हैं तो समय तो यूं बतियाने में ही कट जाता है. मैं भी अभी कल ही अपने गाँव से होकर आया हूँ और साथ में नयी ऊर्ज़ा भी.
आप के आस-पास बड़ा सौन्दर्य है..
ReplyDeleteखूबसूरत!खूबसूरत!बहुत खूबसूरत
ReplyDeleteरबर-प्लान्ट(नया हेडर) भी आपके बगीचे का है ?
ReplyDeleteडॉ . परवीन की तरह हमे एक अन्य गीत याद आया - 'रजनीगन्धा ,फूल तुम्हारे महके यूँही जीवन में'
बहुत ही खूबसूरत !
ReplyDeleteवाह, क्या फूल हैं, ... खूबसूरत !
ReplyDeleteक्या आपकी बिटिया को फोटोग्राफी का शौक है? ऐसा इसलिये पूछ रहा हूं क्योंकि मुझे भी इसका शौक है.. नहीं तो सामान्यतः कोई भी फूलों की तस्वीरें नहीं लेता..
ReplyDeleteतस्वीरें बहुत ही अच्छी आयी हैं.. काश आपको सच में समय नहीं मिलें ब्लौग लिखने के लिये और आपका घर यूं ही महकता रहे..
बेहद सुंदर तस्वीरें .
ReplyDeleteबहुत सुंदर तस्वीरे है.. वाक़ई
ReplyDeleteएक से बढ़ कर एक फोटो... बहुत सुंदर मनोभावन...बिटिया की तरह.
ReplyDeleteनीरज
यूं ही खिली रहे फुलवारी
ReplyDeleteअच्छी तस्वीरे
ReplyDeleteबेटियों से ही घर महक जाता है,उस पर फूलों की महक.बहुत मुबारक हो आप को बिटिया का साथ.आपका घर और तन -मन महका रहे,यही ऊपरवाले से गुज़ारिश है.
ReplyDelete