Thursday, October 04, 2007

यदि बनाया होता मुझे किसी भगवान ने

यदि बनाया होता मुझे किसी भगवान ने
मुझे किसी भगवान ने नहीं बनाया,
यदि बनाया होता तो सम्पूर्ण होती
निर्दोष होती ,उत्तम होती ।
या फिर वह भगवान ही सम्पूर्ण नहीं है,
शायद मुझ पर व तुम पर वह अभ्यास कर रहा है,
और इक दिन जब वह निर्दोष बनेगा ,
तब हमारे इस संस्करण को वह रद्द कर देगा ।
तब वह मनुष्य का एक नया संस्करण बनाएगा ।
उसने बनाया होता तो न जलती मैं उसकी ही धूप में
न ठिठुरती जाड़ों की रातों में पीड़ित हो उसके हिम से
होती न इतनी असहाय जन्म से लेकर मरने तक
एक चमक होती,
पीड़ा न होती तन में
और न होती कसक मन में,
न होते आँसू आँखों में,
वहाँ बस मरना भी कुछ ऐसा न होता
दीन- हीन- करुण ।
न शरीर ऐसा होता
जिसे शीघ्रातिशीघ्र करना पड़ता आग या भूमि के हवाले ।
वह तो शायद कुछ ऐसा होता,
जो मरने पर इक पुफ़ के साथ
बन जाता राख का इक ढेर,
या बन जाता इक ढेरी भर खाद ।
न होती इतनी अपूर्ण मैं
न होती इतनी असुरक्षित
यदि बनाया होता मुझे किसी भगवान ने ।

घुघूती बासूती

12 comments:

  1. वाह। इस नजरिये से कभी सोचा नही।

    बधाई।

    ReplyDelete
  2. सोच का एक नया अद्भुत आयाम...

    इस तरह से सोचने पर मैने पाया कि कम से कम मुझे तो अभ्यास के प्रथम चरण में ही बनाया होगा. :)

    ReplyDelete
  3. मैं शायद अभी अधूरा ही हूँ

    ReplyDelete
  4. न होती इतनी अपूर्ण मैं
    न होती इतनी असुरक्षित
    यदि बनाया होता मुझे किसी भगवान ने।
    एकदम सही। लेकिन हमें तो प्रकृति ने बनाया है, अपने-आप में पूर्ण बनाया है। यहां तक कि खुद को रिपेयर करने की इन-बिल्ट सुविधा भी दी है। हमें इतनी बुद्धि और कल्पना शक्ति दी है कि हमने भगवान तक को बना लिया। पर कितनी विचित्र बात है कि जिस पत्थर को हम ही कहीं से लाकर रखते हैं, उसी से बाद में डरने लगते हैं। वो प्रभु बन जाता है और हम दास!!!

    ReplyDelete
  5. एक कृति कैसे तय कर सकती है कि वह पूरी है या अधूरी! कृति अपनी समग्रता में आनन्द ले और अधूरे-पूरे के गणित से मुक्त रहे!

    ReplyDelete
  6. Anonymous10:18 am

    चलो अब इस तरह से भी सोच के देख लेते हैं.

    ReplyDelete
  7. बढ़िया विचाराभियक्ति!!

    पर ज्ञानदत्त जी का कथन ज्यादा सही प्रतीत होता है!1

    ReplyDelete
  8. अदभुत कविता। एक नया नज़रिया, एक नई भावाभिव्यक्ति।


    वैसे, आप कविता में ज्यादातर तो शरीरकी ही बातें करती रहीं, जो पंच महाभूतों से बना है। इसे तो वापस उन्हीं में मिलना है।

    परमात्मा का जो अंश है हमारे भीतर वह तो चैतन्य है, वह तो उतना ही अक्षर, पूर्ण और परम है, जितना कि खुद वह परमात्मा।

    सुख-दुख की अनुभूतियां तो मन को होती हैं। आत्मा तो साक्षी ही रहता है।

    वैसे, यह मेरा घिसा पिटा प्रवचन है। आप इसे तवज्जो न दें।

    आत्मा में मग्न रहने वाले आत्मज्ञानी कविता नहीं कर पाते। यह उनके बूते की बात नहीं।

    कविता वाकई बहुत सुन्दर लगी।

    ReplyDelete
  9. एक नई सोच से सोचा इसको पढ़ के पर यह उतनी ही सच के क़रीब लगी
    बहुत सुन्द भाव हैं और कही इसने दिल को छुआ जरुर है शुक्रिया आपका
    और बधाई !!

    ReplyDelete
  10. अच्छी अभिव्यक्ति है, क्रम बनाए रखें.

    ReplyDelete
  11. अगर हम पूर्ण होते तो फिर उसको पुछते ही नही....

    कविता अच्छी बनी है :)

    ReplyDelete
  12. ्बहुत ही सुन्दर कल्पना है, बहुत ही वाजिब सवाल कि क्या भगवान खुद पर्फ़ेक्ट है…वाह

    ReplyDelete