श्लील और अश्लील
श्लील और अश्लील का रोना रोते ये लोग
जिनके देश में तन ढकने को बहुतों के पास कपड़ा नहीं है
जहाँ बहुतों का पेट कहाँ खत्म होता है और पीठ कहाँ शुरू
यह देखने के लिए कोई विशेष पासबीन (?)सा यन्त्र चाहिए,
जहाँ आज भी नंगी की जातीं हैं गर्भवती युवतियाँ
जहाँ कहीं भी, कभी भी, किसी बुढ़िया को डायन कहकर
नग्न कर दिया जाता है,मुँह काला कर दिया जाता है
या फिर मारमार कर कचूमर कर दिया जाता है,
जहाँ जीवित जला दी जाती हैं, बहुत सी ढकी
और अनढकी भी बहू, बेटी और पत्नियाँ।
जहाँ के पुरुष आज भी खोज रहे हैं,
सिर पर आँचल, पाँव में पायल
वे श्लील व अश्लील का भेद खूब समझते हैं
शायद अपनी कल्पनाओं, भ्रम, तृष्णा,
अपनी असलियत को, वे ही बेहतर जानते हैं
इसीलिए हर जगह,हर वस्त्र में
अश्लील खोज ही लेते हैं।
घुघूती बासूती
Tuesday, November 24, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जीवन संघर्ष को पूरे बोल्डनेस से खोलती रचना के जरिये जीवन की देखी-सुनी विडंबनाओं को पूरे पैनैपन से बेनकाब किया गया है।
ReplyDeleteसटीक बात कहती रचना
ReplyDeleteमुद्दे बहुत हैं, समस्याएं भी। इनके बीच अपनी रोटी-टोपी बचाकर निकलता शख्स भी है।
ReplyDeleteश्लील-अश्लील का विवाद तो लगता है सनातन हो गया है। आपने अपनी बात रख दी खरी-खरी।
सही कहा, ऐसे ये भूखे नंगे क्या श्लील और अश्लील में फर्क कर पायेंगे !
ReplyDeleteexcellent poem mam
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचना!
ReplyDeleteश्लीलता या अश्लीलता तो वस्त्रों में नहीं हमारे अपने भीतर होती है।
मर्मस्पर्शी रचना!!
ReplyDeleteपासबीन (?) का एक अनुपम प्रयोग!!
इससे क्या फर्क पड़ता है की अश्लीलता देह के किस हिस्से पर और किस आब्जेक्ट के प्रति अभिव्यक्त होती है ! यह बात भी मायने नहीं रखती की आब्जेक्ट नें किस प्रकार का वस्त्रविन्यास अपनाया हुआ है ! अश्लीलता तो हमारे मनोंसंसार का अंश है , इसलिए हो सके तो मनोजागतिक वस्त्रों की चिंता की जाये !
ReplyDeleteबहुत अच्छी,शील,और अशलील का भेद बताती रचना ।
ReplyDeleteआपकी रचना सुन्दर लगी |
ReplyDeleteश्लीलता या अश्लीलता प्राथमिक रूप से
दृष्टि - सापेक्ष है , बाद में दृश्य का नंबर आता है |
कविता में सही बहस उठाई आपने ...
आभार ... ...
अच्छे लेखन के लिए बधाई!
ReplyDeleteकविता नहीं एक दम अनावृत सत्य है यह!
ReplyDeleteकविता के माध्यम आपने सच्चाई बताई है .
ReplyDeleteदिल को छु गई ये सच्ची रचना।
ReplyDeleteसभ्यता के साथ शुरू होती है श्लील और अश्लील की बहस...जिनके पेट भरे होते हैं वे इसमे शामिल होते हैं..नारी-पुरुष के विविध सौन्दर्य वर्णन के बीच श्लील व अश्लील की गुंजायश वे ही खोजते हैं...इसमे वे बाहरी हैं जिनकी आँखें पेट की हड्डियों के उभारों के इतर नहीं जा पाती...!!!.....!!!
ReplyDeleteक्या है ये? हमारी समझ मैं तो कुछ नही आया,यार तुकबंदी करनी है तो ज़रा ढंग से करो,क्यों अपने आप को कवि समझ रहे हो क्या? मज़ा खराब कर दिया,दोबारा मत लिखना ऐसा, नही तो टमाटर का दाम ज़रा ज़्यादा है, मगर ऐक दो किलो तो खराब कर ही सकता हूँ.
ReplyDeleteस्टीक
ReplyDeleteसत्य है-आभार
ReplyDeleteअवधिया जी की टिप्पणी ही मेरे विचार हैं
ReplyDeleteप्रणाम
विद्रूप !
ReplyDeleteExillent... अल्फ़ाज़ नहीं हैं.. उन लोगों के लिए करारा जवाब.. जो समाज के ठेकेदार बनते हैं...
ReplyDeleteबहुत स्वाभाविक आक्रोश है यह
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर रचना है और पूरा सत्य | बहुत ही सधी हुई भासा और बहुत ही बढ़िया प्रस्तुतीकरण | आभार |
ReplyDelete