Monday, August 29, 2016

फसल


हम वह काटते हैं 
जो हमने बोया था
और वह भी 
जो बेशर्मी से 
अपने आप उग आया हो
बिन बुलाए मेहमान सा
जिसे हम देख न पाएँ हों
गुड़ाई के समय
या निकालने में अलसा गए हों
या फिर सहिष्णुता दिखाते हुए
छोड़ दिया हो उसके हाल 
और वह भी जिसके बीज
किसी षणयंत्र के अन्तर्गत
छिड़क दिए गए हों 
हमारे खेत में
कोयल के अंडों की तरह
जो पैदा हुए और पलते रहे
हमारी फसल के बीच।
अब पक चुकी है फसल
और हम काट रहे हैं,
जो बोया सो काट रहे हैं
सोचते हुए,
हैरान और परेशान से
कभी अपने बीजों के नमूने
और कभी फसल का 
मिलान करते हुए,
किंकर्तव्यविमूढ़ कुछ पल
फिर लग जाते हैं
अनाज की बिनाई के
असाध्य से काम में।
 
घुघूती बासूती

28 comments:

  1. सामान्य शब्दों में, एक दैनन्दिन घटना के माध्यम से गूढ़ अर्थों को जिस प्रकार आपने उजागर किया है, वह कमाल का है! बहुत ही उम्दा रचना!

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद. भयंकर अवसाद में लिखी रचना.

      Delete
  2. सारे जीवन का सार ...बोवाई...जुताई...और बिनाई ....सतत चलने वाला क्रम

    ReplyDelete
  3. आपकी ब्लॉग पोस्ट को आज की ब्लॉग बुलेटिन प्रस्तुति मेजर ध्यानचन्द और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद हर्षवर्धन.

      Delete
  4. बहुत ही सुन्दर और प्रभावी

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर .....

    ReplyDelete
  6. आज कश्मीर में भी तो यही हो रहा है। बीज भी और खरपतवार भी हमने ही तो बोये। नेहरू दर्शन, असल में खरपतवार उगा गया।

    ReplyDelete
  7. भयंकर अवसाद में सच ही निकलता है ।

    ReplyDelete
  8. सुंदर रचना |

    - ख्यालरखे.com

    ReplyDelete
  9. सही और सच्ची बात है.

    ReplyDelete
  10. अब पक चुकी है फसल
    और हम काट रहे हैं,
    जो बोया सो काट रहे हैं
    ,... भुगतना तो पड़ता ही है .

    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  11. काटना तो पड़ता है सभी कुछ नहीं तो जो बोया है वो भी खोने लगता है ... फिर चाहे न चाहे भविष्य कर्म भी तो देखना होता है ...

    ReplyDelete
  12. Abha Mehrotra7:48 pm

    Heartfelt words.True and beautifully said.

    ReplyDelete
  13. अपने आप उगने वाला कष्टकारी होता है।

    ReplyDelete
  14. ये खर-पतवार होती है बड़ी बेशर्म ,जहाँ मौका लगे जमने लगती है .

    ReplyDelete
  15. खर-पतवार कितनी भी हटाते रहो ,फसल पर अपना असर डाल ही देती है.

    ReplyDelete
  16. Kavita bahut der se pari par parkar bara acha laga

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार
      Manmohan Partap Singh Gill.

      Delete
  17. आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  18. बहुत सार्थक और समसामयिक रचना।लिखय फिर शुरू की जिए।हमें प्रतीक्षा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुरू तो करना चाहती हूँ किन्तु शब्द खो गए हैं.

      Delete
  19. आपकी इस कविता में मुझे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के बाद उपजे हालातों का अक्स नजर आ रहा है । इसे पढ़ने बाद पता नही क्यों एक अजीब सी बैचैनी हो रही है । सोच रहा हूँ आखिर क्यों बनाया होगा ये निगोड़ा उत्तराखण्ड ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. सच में. क्या आन्दोलन के समय लोगों ने इस दुर्दशा के लिए इतने कष्ट सहे थे!

      Delete