Thursday, April 15, 2010

ब्लॉग लेखक की गिरफ्तारी। .........................................घुघूती बासूती

किसी भी सुविधा का उपयोग मनुष्य अपने मूलभूत स्वभाव के अनुसार करता है। जब भी कोई नई खोज या आविष्कार होता है तो लोग अपनी प्रकृति के अनुसार उसके उपयोग ढूँढ लेते हैं। जेबकतरा शेविंग ब्लैड जेब काटने के लिए, आत्महत्या का प्रयास करने वाला कलाई कि नसें काटने, हत्यारा गला काटने के लिए व विद्यार्थी पैंसिल छीलने के लिए कर लेते हैं। नशेड़ी खाँसी की दवा में नशा ढूँढ लेता है। वस्तु कितनी भी अच्छी क्यों न हो उसका उपयोग वैसा ही होता है जैसा व्यक्ति स्वयं होता है।

यही हाल नेट का भी है। नेट का उपयोग कोई जानकारी पाने के लिए करता है, मेल भेजने, गप्प मारने, ब्लॉग लिखने, नेट बैंकिंग, शेयर खरीदने बेचने आदि आदि के लिए करता है। किन्तु धोखाधड़ी करने वाला धोखे के लिए करता है, लोगों को चूना लगाने के लिए करता है। ब्लॉग लेखन कोई अपने मन की बात लोगों तक पहुँचाने को करता है तो कोई किसी व्यक्ति, संस्था, धर्म या किसी अन्य के विरुद्ध लिखने, उसकी छवि धूमिल करने के लिए करता है।

१५.‍०४.‍२०१० के मुम्बई मिरर के मुख्य पृष्ठ पर ऐसे ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी का समाचार छपा है जिसपर अभियोग लगाया गया है कि वह अपने ब्लॉग का प्रयोग ग्लोबल इन्डियन फाउन्डेशन नामक संस्था की बदनामी के लिए करता था। ग्लोबल इन्डियन फाउन्डेशन ग्लोबल इन्डियन इन्टरनेशनल स्कूल चलाती है। इसके सिंगापुर स्कूल में अभियुक्त काम करता था। वहाँ से कुछ गड़बड़ियों के कारण उसे निकाल दिया गया था अतः वह ग्लोबल इन्डियन इन्टरनेशनल स्कूल पेरेन्ट्स फोरम फोर ए बैटर GIIS नामक ब्लॉग चला रहा था जिसमें संस्था के बोर्ड के सदस्यों के बारे में अपमानजनक बातें कही जाती थीं। इस ब्लॉग के सिंगापुर निवासी को मॉडरेटर को पहले पकड़ा गया। फिर उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अब भारत में रहकर काम करने वाले अभियुक्त को पकड़ा गया।

आगे जाँच व मुकदमे में क्या होगा कहा नहीं जा सकता किन्तु इतना तो सिद्ध हो जाता है कि ब्लॉग का दुरुपयोग हम अपनी व्यक्तिगत खुन्दक निकालने के लिए किसी की मानहानि करने के लिए करेंगे तो अदालत के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। को मॉडरेटर होना भी हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, विशेषकर तब जब हम मॉडरेटर व उसके इरादों को जानते न हों।

यह समाचार १५.‍०४.‍२०१० के www.mumbaimirror.com पर पढ़ा जा सकता है।

घुघूती बासूती

43 comments:

  1. कितनी काम की जानकारी है । ब्लॉगिंग भी लोक व्यक्तिगत खुंदक निकालने के लिये करते हैं और औसे लोगों को पढने वाले भी मिल जाते हैं । आपका धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  2. जो बात आप ने इस आलेख के अंत में कही है, वह पहले भी कही जा चुकी है। शायद अब उस का प्रभाव हो।

    ReplyDelete
  3. HAR CHIJ KO KANOONI DAYRE MAIN RAHKAR KARNA CHAHIYE AUR KHAS KAR JHOOTHA PRCHAR TO KISI KE WARE MAIN BHI NAHI KARNA CHAHIYE.HAN AAPKI BATEN SACHCHI HAI TO KANOON SE KYA DARNA.KANOON TO HAR HAL MAIN SATY KI RAKSHA KE LIYE HAI AUR USE WAISA KARNA BHI CHAHIYE.

    ReplyDelete
  4. अब शायद कुछ लोगों को सबक मिले.....

    ReplyDelete
  5. ना जी.. हम हिंदी वाले जब तक अपने सर पर डंडे ना पड़े तब तक नहीं मानेंगे..

    ReplyDelete
  6. अब भी लोग सतर्क हो जायें तो ठीक!

    ReplyDelete
  7. पर उनका क्या जिनका नारा है हम नहीं सुधरेंगे.

    ReplyDelete
  8. अच्छा चेताया आपने !

    ReplyDelete
  9. बहुत ही काम की जानकारी दे दी है आपने ...
    अब यहाँ का मौसम कुछ बदले शायद ...!!

    ReplyDelete
  10. आपने अच्छा किया जो खबरदार किया पर...मित्रगण समझेंगे ?

    ReplyDelete
  11. हिंसक मओवादिओं का महिमामंडन करने वालों का तो कुछ भी नहीं हुआ अब तक.

    ReplyDelete
  12. बहुत सही ! हिन्दी ब्लॉग जगत में भी इस समय कुछ लोग अपने ब्लॉग का उपयोग सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के लिये कर रहे हैं, पर मुझे तो नहीं लगता कि उन पर इस बात का कोई असर पड़ेगा. प्रशान्त सही कह रहे हैं, जब तक खुद सिर पर डंडा नहीं खायेंगे, तब तक नहीं सुधरेंगे ये लोग. काश, कोई नियामक संस्था होती, कुछ तटस्थ लोगों की...पर शायद उसे भी लोग अपने हिसाब से इस्तेमाल करने लग जायें.

    ReplyDelete
  13. अच्छी जानकारी घुघूती जी. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  14. Anonymous8:11 am

    अच्छा!?

    क्या किसी को इसका मतलब समझ आ रहा है?
    समझ में आ भी रहा हो तो क्या कोई फर्क आएगा?

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  15. बुरे काम का बुरा नतीजा..!
    अच्छी जानकारी देने के लिए आभार।

    ReplyDelete
  16. आप ऐसे ही नई-नई जानकारिया देते रहें!

    ReplyDelete
  17. सावधानी में ही समझदारी है....अच्छी जानकारी के लिए आभार

    ReplyDelete
  18. बहुत काम की जानकारी दी आपने ! शुक्रिया !

    ReplyDelete
  19. इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार.

    ReplyDelete
  20. जरूरी पोस्ट ....

    ReplyDelete
  21. उपयोगी सूचना… चेतावनी के लिये धन्यवाद… आप हमेशा कुछ "हट के" मैटर लाती हैं… इसीलिये आपके ब्लॉग पर आना अच्छा लगता है।

    ReplyDelete
  22. आप सार्वजनिक रूप से कोई बात कहते है तो जिम्मेदारी से भी बच नहीं सकते.

    ReplyDelete
  23. कौन कब नाराज हो जाये! ब्लॉगिंग के इतर भी आलोचना पर गिरफ्तार होते रहे हैं लोग।
    ब्लॉगिंग गंगाजल से धुली तो नहीं! :)

    ReplyDelete
  24. galat ka natija galat hona hi hai der saber.

    ab yah to karne wale ko khud hi sochna hoga ki vah kya kar raha hai.

    ReplyDelete
  25. हम अगर ये उम्मीद लगा कर बैठे है के कंप्यूटर खरीदने वाला ओर उसे इस्तेमाल करने वाला इस देश की सिर्फ पढ़ी लिखी जमात को प्रजेंट करेंगा .......खुशफहमी है ... ......दरअसल हम सब ढोंगी है अपने ज़माने के .....सब जानते है किस बात पे वाह- वाह करनी है ओर कौन सी बात असल जीवन में उतारनी है ....हम कागजो में कुछ ओर नजर आते है ओर असल जीवन में कुछ ओर.

    ReplyDelete
  26. घुघूती जी,

    अपने सचेत किया है, यह बहुत अच्छी बात है किन्तु हम जो अपनी अपनी दूकान खोल कर बैठे हैं, क्या पेश कर रहे हैं? यह हम लोगों की मर्जी है और पिछले कुछ दिन पहले कुछ प्रबुद्ध जन भी ऐसा ही कुछ कर रहे थे - आरोप - प्रत्यारोप. कम से कम हम प्रबुद्ध जनों से ऐसी उम्मीद कर सकते हैं की जो भी लिखे या ब्लॉग पर डाले व्यक्तिगत प्रतिशोद या फिर आक्षेप से इतर हो तो अच्छा है, एक स्वस्थ मानसिकता वाली प्रस्तुति ही ब्लॉग को समृद्ध बनाएगी.

    ReplyDelete
  27. न सिर्फ ब्लॉग पोस्ट, बल्कि उस पर आई टिप्पणियों के प्रकाशन के लिए भी ब्लॉग मालिक उत्तरदायी रहेगा अतः इस ओर भी सदैव उतना ही ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है

    ReplyDelete
  28. 'prevention is better than cure '

    we need to be careful in all walks of life.

    ReplyDelete
  29. ab ho jaaye saawdhan bhai sahaab!badhiya jaankaari bhara lekh!


    kunwar ji,

    ReplyDelete
  30. अच्छी जानकारी दी आभार।रवि जी की बात भी ध्यान देने योग्य है।

    ReplyDelete
  31. बहुत ही उपयोगी जानकारी।

    ReplyDelete
  32. Anonymous4:57 pm

    शायद 'कुछ लोगों' को इससे सबक मिले.

    ReplyDelete
  33. ऐसा भी होता है ....!

    ReplyDelete
  34. बढिया जानकारी दी।

    ReplyDelete
  35. जो लोग टिप्पड़ियों की संख्या बढ़ाने के लिए , " बदनाम हुए तो क्या नाम तो होगा " की राह पर चल रहे हैं उन्हे शायद कुछ शिक्षा मिले ।

    पर शायद ही मिले ।

    ReplyDelete
  36. किन्तु इतना तो सिद्ध हो जाता है कि ब्लॉग का दुरुपयोग हम अपनी व्यक्तिगत खुन्दक निकालने के लिए किसी की मानहानि करने के लिए करेंगे तो अदालत के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। को मॉडरेटर होना भी हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, विशेषकर तब जब हम मॉडरेटर व उसके इरादों को जानते न हों।..
    यह काबिले गौर है...

    ReplyDelete
  37. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    इसे 17.04.10 की चिट्ठा चर्चा (सुबह 06 बजे) में शामिल किया गया है।
    http://chitthacharcha.blogspot.com/

    ReplyDelete
  38. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने.......

    आभार....



    regards....

    ReplyDelete
  39. hoshiyaar log is samachar se sabak len tab to baat bane..

    ReplyDelete
  40. सोच समझ कर कार्य करना ही अच्छा है ।

    ReplyDelete