Wednesday, February 03, 2010

केवल एक'वेरी गुड' का सवाल है बाबा! ..... घुघूती बासूती

आप एक पोस्ट लिखते हैं यह बताते हुए कि आपकी भैंस मर गई।
टिप्पणी आती है गुड
आप एक पोस्ट लिखते हैं यह बताते हुए कि आपके पिताजी मर गए।
टिप्पणी आती है गुड
आप एक पोस्ट लिखते हैं यह बताते हुए कि आपके ऊपर मुकदमा किया गया है।
टिप्पणी आती है गुड
आप एक पोस्ट लिखते हैं यह बताते हुए कि आप अब ब्लॉगिंग से सन्यास ले रहे हैं।
टिप्पणी आती है गुड
आप एक पोस्ट लिखते हैं यह बताते हुए कि आप टिप्पणी करने वालों की ठुकाई करेंगे।
टिप्पणी आती है गुड

अरे भइया कुछ तो 'वेरी गुड' लायक भी होगा! क्या वेरी गुड के लिए अपने पूरे खानदान को मरवाना होगा या भैंसो के पूरे तबेले को? बात यह है कि बचपन से 'वेरी गुड' पाने की आदत पाली हुई है, जब भी अध्यापक बिना 'वेरी' वाला 'गुड' देते थे तो मन असन्तुष्ट ही रहता था, आज भी यह बीमारी लगी ही हुई है।

घुघूती बासूती

49 comments:

  1. Very good2:21 pm

    Very Very good

    ReplyDelete
  2. पहले Nice घराने की टिप्पणी आती है. उसके बाद अगर Very Nice घराने की आ सकती है तो Good के ऊपर Very Good भी आना चाहिए.

    ReplyDelete
  3. घुघूती बासूती जी ये ऐसी टिपण्णी देने वाले बेचारे चीनी के मारे हुए है, ५० रूपये कीलो जो हो गई इस लिए गुड मांग रहे थे, आप इस पर कनफुजिया गए लगता है :)

    ReplyDelete
  4. हमें तो कोई गुड भी नहीं कहता... वैसे सही लपेटा है आपने.. वेरी गुड :)

    ReplyDelete
  5. Very Very ......Nice !!!

    ReplyDelete
  6. Anonymous3:46 pm

    HOW UNROMANTIC
    mam this is the most suitable for your post of now !!!!!!!!!

    ReplyDelete
  7. kulwant Happy3:47 pm

    Good.................

    ReplyDelete
  8. यह व्यंग्य वाकई जोरदार है।

    ReplyDelete
  9. गुड.


    वास्तविक टिप्पणी देने के लिए आपकी पोस्ट पढ़नी पड़ेगी.

    ReplyDelete
  10. आप तो ऐसी ना थीं :)

    ReplyDelete
  11. हमने कभी भी कॉपी नहीं जाँची, तो न तो गुड दिया और न ही वेरी गुड। हम तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से अपनी बात कहते हैं और यहाँ भी लिख रहे हैं कि आपका व्‍यंग्‍य अच्‍छा है। लेकिन नाइस तो फिर भी लिखा ही जाएगा।

    ReplyDelete
  12. पहुँचे हुए बाबाओं की तरह, "1008 वेरी गुड" हैं जी आपकी पोस्ट के लिये… :) :)
    वैसे आपका निशाना किस तरफ़ था यह समझने की कोशिश कर रहा हूं…

    ReplyDelete
  13. आजकल पंगेबाजी का मौसम चल रहा है :)

    वैसे एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया जा सकता है इस बात पर .

    ReplyDelete
  14. हमने कापी जॉंची हैं पर गुड नहीं दिया कभी। पीड़ा में शामिल समझें हमें।

    ReplyDelete
  15. हा हा!! लगता है प्लास्टर खुल गया और दर्द बना है. :)

    ReplyDelete
  16. आपने यह तो बताया ही नहीं कि प्लास्टर काटने के बाद हाथ कैसे काम कर रहा है?
    गुड या वेरी गुड ?

    ReplyDelete
  17. टिप्पणी १: Better

    टिप्पणी २: वैसे खबर तो ऐसी है कि बच्चन जी (बड़े वाले) भी हस्ताक्षर करने के बजाय "गुड" लिख दिया करते थे.

    ReplyDelete
  18. और वो nice वाली टिप्पणी को क्या कहेगीं ?

    ReplyDelete
  19. NICE...VERY GOOD..दोनों घराने यहाँ भी हैं...

    ReplyDelete
  20. हा हा...वेरी वेरी गुड...सटीक व्यंग
    ये पोस्ट भी देख लेँ जरा..पहले कभी नहीं कहा..पर मुंबई की ज़िन्दगी से जुडी हुई है
    http://www.rashmiravija.blogspot.com/

    ReplyDelete
  21. Good ....... Very Good....

    Very Zordaar n good post...

    ReplyDelete
  22. ab itne" very good "aur "nice "mil gye hai is post ko to mai kya kahoo?
    chlo fir bhi ........
    achhi abhvykti hai ...
    nice....

    ReplyDelete
  23. very good
    can to better

    ****

    ReplyDelete
  24. सूक्ष्म टिप्पणीकारों पर अच्छा व्यंग्य किया है आपने. अरे या तो आप टिप्पणी कीजिये ही मत और कीजिये तो पोस्ट के बारे में कुछ तो लिखिये कि कैसी लिखी है?

    ReplyDelete
  25. लाजवाब व्यंग्य!!!
    :)

    ReplyDelete
  26. good hi nahi ji very very good hai.

    ekdam sahi. maibhi kuchh din se yahi soch raha hu ki ek sajjan hain jo har blog k har post par bas "nice" likhte hue dekhete jate hain, maito yahi unse yahi puchhne ki soch me hu ki bhaiya aapki dictionary me is nice ke alava koi aur word hai hi nahi kya ;)

    khair, ye bataiye tabiyat pani?

    ReplyDelete
  27. देखा आपने इस तरह की पोस्ट पर भी 41 नहीं जी अब तो 42 हो गईं........इतनी टिप्पणिया वेरी गुड...वेरी-वेरी-वेरी गुड
    इसी वेरी गुड न मिलने के कारण हमने टिप्पणी लेना ही बंद कर दिया.
    =======================
    जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

    ReplyDelete
  28. वैरी-१००००००००००० गुड....

    ReplyDelete
  29. हम तो कहीं नहीं करते ऐसी टिप्पणी ...मगर यहाँ करनी पड़ेगी ...
    very very very very Good....:):)

    ReplyDelete
  30. हम तो बचपन से लेकर आजतक़ गुड नही मिला इसलिये आपको भी गुड नही देंगे,मगर आपने लिखा इतना मारक है कि गुड नही गुडर नही नही नही गुडेस्ट कहने को दिल कह रहा है।गुडेस्ट भी नही दि गुडेस्ट्।

    ReplyDelete
  31. Very Good....bat bhi kah di aur comment bhi mar diya.

    ReplyDelete
  32. आपने तो बताया ही है शुरु में - vary (various type of) good .

    ReplyDelete
  33. वेरी गुड़ अरे नहीं ........ वेरी वेरी गुड!!

    ReplyDelete
  34. वेरीगुड लगता है आपका पूरा ब्लाग पढना पडेगा। वेरी वेरी गुड लो जी एक्सेलेन्ट भी ले लो

    ReplyDelete
  35. good......good......very-very-very good..............hi..hi..hi..hi....!!

    ReplyDelete