Monday, January 25, 2010

देखिए तो, मित्रों के सुझावों से कैसे समस्या सुलझ गई!...................घुघूती बासूती

पिछली पोस्ट में मैंने अपनी एक ब्लॉग सम्बन्धी समस्या, ब्लॉग का इन्टरनेट एक्सप्लोरर ठीक से न खुल पाना, आप सबके सामने रखी थी। बहुत से मित्रों ने मुझे समस्या के कारण बताए, समाधान के लिए सुझाव दिए। मैंने अपने ब्लॉग में उनके बताए अनुसार थोड़ा बहुत बदलाव किया। अभी भी कुछ और काम किया जा सकता है। परन्तु अब मेरा ब्लॉग इन्टरनेट एक्सप्लोरर पर भी मजे में खुल रहा है। मैंने कुछ विजेट्स हटा दिए और श्रेणियाँ कुछ छोटी कर दी। अभी और कम की जा सकती है।

आप सबकी सहायता व सलाह और दो एक की मीठी डाँट के लिए बहुत बहुत आभार। जिन अन्य मित्रों को भी इन्टरनेट एक्सप्लोरर में यह समस्या आ रही हो वे मेरी पिछली पोस्ट में टिप्पणियों के रूप में आए कुछ बहुमूल्य सुझाव पढ़कर अपनी समस्या दूर कर सकते हैं।

धन्यवाद व
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं सहित,
घुघूती बासूती

16 comments:

  1. अरे...उस दिन तो हमने कोई सलाह दी ही नहीं थी !

    ReplyDelete
  2. सच कह रही हैं आप.... आज तो बहुत जल्दी खुल गया.... चलिए अच्छा है....! समस्या सुलझ गई..... बहुत बहुत बधाई....

    Regards.......

    ReplyDelete
  3. इन्‍हीं परेशानियों से तंग आकर मैं तो गूगल क्रोम का इस्‍तेमाल करने लगी हूं !!

    ReplyDelete
  4. संगीता जी सही कह रही हैं।।

    नया वर्ष स्वागत करता है , पहन नया परिधान ।
    सारे जग से न्यारा अपना , है गणतंत्र महान ॥

    गणतन्त्र-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  5. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  6. आपकी समस्या ही क्या ...बड़ी से बड़ी समस्याएं सुलझती हैं यहाँ चुटकियों में ...तभी तो यह एक परिवार बन गया है ...

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ...!!

    ReplyDelete
  7. खुशी की बात है कि आपकी समस्या सुलझ गई।

    गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  8. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें .

    ReplyDelete
  9. गणतंत्र दिवस की ६० वीं वर्षगाँठ पर आपको हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  10. चलिए समस्या सुलझी तो. हम तो IE में ही पढ़ते हैं सारे ब्लॉग. जब पिछली पोस्ट पढ़ ही नहीं सके तो सुझाव क्या देते. अधिकाँश लोगों के साथ यह समस्या विजेट्स की वजह से ही आती है. सीधा सा उसूल है - "less luggage light travel " वाला.
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  11. चलिए अच्छा हुआ। यहीं समाधान मिल गया। मुझे तो हाल ही में मिस्त्री बुलाना पड़ा था।

    शुभ गणतंत्र।

    ReplyDelete
  12. चलिये अंत भला तो सब भला.

    ReplyDelete
  13. अब तो आपकी फीड भी पूरी आ रही है.

    ReplyDelete
  14. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  15. हां दोस्त ऐसे ही होते हैं.

    ReplyDelete