Tuesday, June 02, 2009

कभी तो पूछना होगा

कभी तो पूछना होगा


तारों से
क्या गिनते हैं वे नींद न आने पर ?


आँसुओं से
क्या बहाते हैं वे उदास होने पर ?


भाग्य से
किसे दोष देता है वह बुरा समय आने पर ?


कुत्ते की दुम से
किसे हिलाती है वह खुश होने पर ?


नानी से
किसे याद करती है परेशानी आने पर ?


घुघूती बासूती

18 comments:

  1. मन है, तो ऐसे प्रश्न भी हैं । बहुत कुछ विचित्र भी पूछने का मन करता है, जैसे -
    "कभी तो पूछना होगा......
    कुत्ते की दुम से
    किसे हिलाती है वह खुश होने पर ?"

    ReplyDelete
  2. जीवन है तो प्रश्न हैं और कुछ अनसुलझे प्रश्न हैं तो ऐसी रचना का आना लाजिमी है। सुन्दर।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  3. और अनंत कार्य के बोझ से जूझते / हांफते / थके थके हुए ईश्वर से
    किसे दोष देता है वह फुर्सत नहीं मिलनें पर ?


    घुघूती जी , अत्यंत सुन्दर चिंतन / सुन्दर प्रविष्टि !

    ReplyDelete
  4. घुघूती बसूती जी,

    बहुअत ही सुन्दर, शब्दों को जैसे नई परिभाषा दी है कविता में।

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  5. वाह............बहुत से ऐसे प्रश्नों का उत्तर खोजने पर भी नहीं मिलता................पर मन है बार बार जानना चाहता है.........अच्छी रचना

    ReplyDelete
  6. आप भी पहेलिया पूछने लगी ?

    ReplyDelete
  7. तारों से
    क्या गिनते हैं वे नींद न आने पर ?
    (ख्यालीपुलाव)

    आँसुओं से
    क्या बहाते हैं वे उदास होने पर ?
    (दुख)

    भाग्य से
    किसे दोष देता है वह बुरा समय आने पर ?
    (दूसरो को)


    कुत्ते की दुम से
    किसे हिलाती है वह खुश होने पर ?
    (चाटुकारिता)


    नानी से
    किसे याद करती है परेशानी आने पर ?
    (जब कुछ सूझता नही।

    ReplyDelete
  8. प्रश्न तो वाजिब है पर उत्तर कौन दे

    ReplyDelete
  9. सच.. और उस दोस्त से
    जो शरीक होता है सबके गम में
    कौन शरीक होता है जब वो गमज़दा होता है...!

    ReplyDelete
  10. अद्भुत प्रयोग किया है आपने शब्दों से...वाह...बधाई...
    नीरज

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुंदर भाव

    ReplyDelete
  12. सही है आपके सारे सवाल........बहुत खुब

    ReplyDelete
  13. इन सारे सवालों के जवाब मिलें तो मुझे भी भेज दीजियेगा
    एक अच्छी रचना

    मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  14. वाह, क्या सवाल पूछे हैं?
    पेड़ फल नहीं खाते, तालाब अपना पानी पीता।

    ReplyDelete
  15. सवाल तो बढ़िया हैं? और जवाब ?

    ReplyDelete
  16. भाग्य से
    किसे दोष देता है
    वह बुरा समय आने पर ?
    bahut khoob sadhuvad
    shyam

    aisi kuch rachnayen payen mere blog
    par
    http//:katha-kavita.blogspot.com/

    ReplyDelete