तेरा आना
शब्दों की वापसी है
उन भूले बिसरे शब्दों की वापसी
जिनसे नाता टूट गया था
कैसे कहते लिखते थे ये शब्द
मैं बिल्कुल भूल गई थी
कि शब्दों में छिपे रहते हैं भाव
मैं भूल गई थी
शब्दों में होते थे अर्थ
मैं यह भूल गई थी ।
शब्दों का मिठास
कड़वाहट, खट्टापन
खारा व कसैला स्वाद
ना याद रहा था ।
बस कुछ शब्द ही
रह गए थे शब्दकोष में
‘आओ’ ,’जाओ’,’खाओ’,’नहाओ’
‘नमक अधिक है’
‘बहुत मीठा है’
‘ठंडा है' या 'गरम है’ ;
क्या यह ही सच था
या यह मेरा भ्रम है ?
घुघूती बासूती
Tuesday, August 14, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
शब्द ही लौटे होंगे...
ReplyDeleteपसंद आई।
क्या बात है..
ReplyDeleteअब लौट आये लगता है, वाह!! बहुत खूब लौटे. बधाई.
ReplyDeleteप्रणाम!
ReplyDeleteक्या खूब कहते है भूल गई मगर लिख भी गये है कितना सुंदर!
बातो ही बातों मे जाने क्या-क्या कह डाला
खट्टा-मीठा,हर मौसम का स्वाद चखा डाला...
सुनीता(शानू)
ह्म्म, बहुत सुंदर अभिव्यक्ति है आपके मन की!!
ReplyDeleteकोशिश कर सकता हूं इसे समझने की!!
वह सिर्फ़ बिटिया का आना ही नही था, वह बहुत से एहसासों का भावों का भी फ़िर से आना था।
वह सिर्फ़ बिटिया का आना नही था, वह स्मृतियों के झरोखे का फ़िर से खुल जाना था।
वह बिटिया का ही फ़िर से आना नही था, वह तो किन्ही दिनों का भी फ़िर से आना था।
शब्दों से थक कर अब सिर्फ निःशब्द भावों को अनुभव कीजिए....
ReplyDelete