Wednesday, December 16, 2009

मैडम, दूसरा नोट दीजिए।.....घुघूती बासूती

आप दुकान पर जाती हैं। कुछ खरीदती हैं और ५०० रुपए का नोट देती हैं। दुकानदार उसे देखता है, ध्यान से देखता है, आपको देखता है, फिर ध्यान से देखता है। नोट बाहर उजाले में ले जाकर देखता है। गनीमत है कि आपको भी बाहर ले जाकर नहीं देखता। दुकान में किसी और विक्रेता को दिखाता है, सिर हिलाता है और कहता है कि मैडम, दूसरा नोट दीजिए। आप चुपचाप बटुए में से एक और नोट निकाल कर दे देती हैं।

यदि एक ही नोट लेकर गई होतीं तो क्या होता? सामान वापिस दे देतीं। उससे भी बुरा होता यदि किसी रेस्टॉरेन्ट में खाना खा चुकी होतीं और वही इकलौता नोट होता तब क्या करतीं? नोट तो आप स्वयं बनाती नहीं। वे तो आपको अधिकतर बैंक से ही प्राप्त होते हैं। नौकरी पेशा लोगों का तो वेतन बैंक में ही जाता है और आप अधिकतर ए टी एम से नोट प्राप्त करती हैं। बैंक जाकर भी लें तो वहाँ खड़े होकर एक एक नोट को तो ट्यूबलाइट की तरफ करके असली है या नकली देखने से रहीं। और जो नोट किसी एक विक्रेता ने लेने से मना कर दिया उसे भी आप घर पर तो रखेंगी नहीं। वह विक्रेता भी कौन सा नोट पहचानने की मशीन है? वह भी तो शायद नकली नोटों के भय से यूँ ही सहमा हुआ कुछ अधिक ही चौंकन्ना तो नहीं हो रहा? यह सोच आप वह नोट किसी और विक्रेता को पकड़ा ही देंगी। सो ये नकली नोट हमारी अर्थव्यवस्था में प्रवाहित होते रहते होंगे।

स्वयं वित्तमंत्री श्री प्रणव मुखर्जी कहते हैं कि स्थिति चिन्ताजनक है। वे मानते हैं कि ०.००१% नोट जाली हो सकते हैं। याने एक लाख नोटों में से एक जाली होता है। यदि वह आपके पास ही आ जाए तो?
जाली नोटों से हमारी अर्थ व्यवस्था को तो खतरा है ही किन्तु आपके सम्मान को भी काफी खतरा हो सकता है।

क्या यह बेहतर नहीं होगा कि सरकार बैंकों से कहे कि वे नोट पहचानने वाले उपकरणों का उपयोग कर नकली नोट अलग कर दे? बैंक यह हानि उठाना नहीं चाहेंगे किन्तु नकली नोट आम जनता को भी तो नहीं पकड़ाए जा सकते। शायद यह हानि सरकार को ही उठानी होगी।

अब तक नकली दूध, नकली घी तो चल ही रहा था अब नकली नोट भी!

समस्या का कोई समाधान तो होना ही चाहिए।

घुघूती बासूती

32 comments:

  1. Ab ke yaad rakhungi ki saath kamse kam kuchh to any note hone chahiyen! 500 ke nahi to 100 ke sahi!

    ReplyDelete
  2. हां घुघुती जी ,
    बिल्कुल यही स्थिति है आज ..और कमाल इतना ही नहीं है अब तो ये नकली नोटों की फ़सल ए टी एम और बैंको से भी लहलहा रही है ....बस कट आम लोग रहे हैं

    ReplyDelete
  3. घुघूती बासूती जी,
    असली क्या रहा इस देश में, मेरी तरह आपको भी कभी कभार ऐसा नहीं लगता कि प्रधान*** भी नकली है ? :)

    ReplyDelete
  4. दूध दही नकली यहाँ साथ में नकली नोट।
    वोट हमारे लूट कर करते हम पर चोट।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    ReplyDelete
  5. खुद ही छापें, खुद ही छपावें

    हाथ में लें तो आंख दि‍खावें।

    ReplyDelete
  6. क्या यह बेहतर नहीं होगा कि सरकार बैंकों से कहे कि वे नोट पहचानने वाले उपकरणों का उपयोग कर नकली नोट अलग कर दे?
    बिल्कुल सहमत हूं। ऐसा होने से कुछ तो राहत मिलेगी।

    ReplyDelete
  7. सही कहा आपने लेकिन सही बात आज कल सुनता कौन है...रोचक पोस्ट...

    नीरज

    ReplyDelete
  8. तुम डाल डाल तो मैं पात पात वाले हालात हैं. बड़ा मुश्किल काम लगता है सरकार के लिए. और इतने मुश्किल काम हो तो सरकार पहले ही हाथ खड़े कर देती है,.

    ReplyDelete
  9. नौकरी की शुरुआत में ख्याल नहीं किया ,यूं लगता था की बैंक से लिया है तो ठीक ही होगा , लेकिन अब डर लगता है , क्या पता कब कोई कह दे ,ये नोट सही नहीं है !
    नकली घी / दूध तो शायद तो पच भी जाये लेकिन नकली नोट ? ये तो , कोर्ट कचेहरी का रास्ता दिखा देगा , इज्जत उतार देगा , भले ही अपना कोई कुसूर न हो ! फिलहाल कैश डीलिंग से डर लगता है सो ज्यादातर करते नहीं !
    हाँ एक बात जरुर कह दूं ये भय हर महीने की बीस तारीख तक ही रहता है ! अगले दस दिन ना नोट ना भय ! हाहाहा....

    ReplyDelete
  10. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  11. नकली नोट की श्रंखला में नुकसान अंतिम धारक का चुकाना पड़ता है। आपके यहॉं पता नहीं पर दिल्‍ली के बैंकों का निर्देश है कि नकली नोटों को वापस सर्कुलेशन में न जाने दें... कैशियर ऐसे नोटों पर नकली होने की मुहर लगा देते हैं ताकि वापस सर्कुलेशन मे न आएं।
    इज्‍जत पर बट्टा लगना कमजोर सरकारों के देश में रहने के साइड इफेक्‍ट हैं.. सो सहते रहो :)

    ReplyDelete
  12. नकली नोट प्रचलन में हैं, यह सरकार की विफलता है लेकिन उसे भुगत रहा है आम आदमी। इस से बड़ी नाइंसाफी क्या हो सकती है?

    ReplyDelete
  13. आनेवाले समय में देश के लिए यह मुद्दा और चिंताजनक बन सकता है .. देश के लिए नहीं तो आम जनता के लिए अवश्‍य बनेगा !!

    ReplyDelete
  14. "क्या यह बेहतर नहीं होगा कि सरकार बैंकों से कहे कि वे नोट पहचानने वाले उपकरणों का उपयोग कर नकली नोट अलग कर दे?"
    ..यह तो होना ही चाहिए, इसके अलावा एक ऐसे उपकरण का भी आविष्कार किया जाना चाहिए जो इतना सस्ता हो कि जिसे सभी आसानी से खरीद कर अपने घर में रख सकें।
    --ज्वलंत समस्या पर आपका लेख अच्छा लगा।
    आपके ब्लाग में पहली बार आया 'घूघुती बासूती' शब्द ने आकर्षित किया इसका अर्थ भी जानना चाहता हूँ।

    ReplyDelete
  15. देवेन्द्र जी, घुघूती बासूती का अर्थ व घुघुति नामक पक्षी की कहानी मैंने अपने ब्लॉग पर

    >यहाँ
    दी है।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  16. ऐसा बहुत बार होता है। लेकिन बुरे फंसे नहीं, जब फंसे तो मुश्किल हो जाएगी। खासकर खाना खाने के बाद फंसे तो
    वो होना चाहती हैं टॉपलेस

    ReplyDelete
  17. असली आदमी को भी तो घुमा फ़िरा कर चेक किया जाता है और उसे भी शक की नज़रो से देखा जाता है और खारिज कर दिया जाता है नोट की तरह

    ReplyDelete
  18. theek kaha. Bank main 500 ya 1000 ka note do to tab tak dar laga rahta hai jab tak cashier santusht ho kar use tijoree main na dal de, tab tak dene wala dara rahta hai apraadhi ki tarah.

    Navin Joshi, Nainital.

    ReplyDelete
  19. हम तो भुगत चुके है.......नोट तो डाकघर और बैंक से ही निकल कर आते हैं आम आदमी के हाथ....

    ReplyDelete
  20. हम तो इन लोगों को बहुत अच्छे से जानते हैं कि ये लोग कभी सुधर ही नहीं सकते मतलब कि "बैंक वाले" उनके ए.टी.एम. से नकली नोट निकलेगा और अगर आप साबित नहीं कर पाये तो इज्जत खराब और अगर आप साबित कर पाये तो चुपचाप से दूसरे नोट दे देंगे। दुकानदार तो बेचारा केवल थोड़ी बहुत जाँच परख कर लेता है, हमने तो इसीलिये पिछले ३-४ साल से प्लास्टिक मनी का उपयोग करना शुरु कर दिया है, जिससे ये नकली नोट की समस्या का सामना न करना पड़े और न ही अपनी इज्जत खराब होने का डर। ए.टी.एम. से भी ४०० रुपये ही निकालते हैं एक बार में, कि १०० रुपये के नोट आयें।

    ReplyDelete
  21. आम आदमी तो हर जगह शिकार होता ही है ।
    हमारी जानकारी में एक बैंक में तो बकायदा बैंक का एक कर्मचारी नकली नोट मिला कर ग्राहकों को देने के शक में दंडित भी किया जा चुका है । जनता ने भी उसे खूब पीटा ।

    ReplyDelete
  22. वित्तमंत्री के साथ स्वर मिलाता हूँ कि स्थिति चिन्ताजनक है।



    --कुछ न कुछ ठोस कदम उठाने होंगे.

    पिछली भारत यात्रा के तीन ५०० वाले नोट अब भी भारत वाले पर्स से मूंह चिढ़ा रहे..जरा हमें बदलना!!

    और हम मूंह फेरे बैठे हैं कि धत्त!! क्या बात करते हो!!!

    ReplyDelete
  23. जी सच है बहुत असहजता भरी स्थिति होती है ! बाज़ार में न जाने कहाँ से इतने ढेर सारे ५०० के नोट आ गए हैं !

    ReplyDelete
  24. नकली नोट सरकार की अक्षमता को दर्शाते हैं
    । इसकी जिम्‍मेदार सरकार है। जिसे नकली नोट मिले, उसे सरकार से मुआवजा मिलने का प्रावधान किया जाना चाहिये। जल्‍दी ही एक पोस्‍ट इस विषय पर लिखूंगा। विदेशों में ऐसा ही होता है इस पर उड़न तश्‍तरी जी और विदेशों में रह रहे सज्‍जन पूरी जानकारी भिजवायेंगे तो अनुगृहीत होऊंगा।

    ReplyDelete
  25. "वे मानते हैं कि ०.००१% नोट जाली हो सकते हैं।"

    मानते हैं पर क्या करें इसे रोक पाने का दम नहीं है उनके पास

    ReplyDelete
  26. क्या यह देश देश रह गया है. इसकी अस्मिता की धज्जी दलाल उड़ा रहे हैं फिर चाहे वह नेता, अधिकारी या व्यापारी के रूप में ही क्यों न हों. अपना हिस्सा लीजिये और मौज करिये नहीं ले सकते तो खून चुसवाइये. क्या अफसरों की बिना मिलीभगत के बाहर से कोई चीज आ सकती है? क्या इनके निकम्मेपन के बिना देश में यह सब हो सकता है. क्या नेताओं की देश की ऐसी तैसी करने की इच्छा के बिना भ्रष्टाचार पनप सकता है. हम लोगों ने जिस कांग्रेसी संस्कृति को आत्मसात कर लिया है उसमें यही होना है. जब पिचानवे प्रतिशत लोग इसमें रंग चुके हैं तो पांच प्रतिशत क्या कर लेंगे. हालात और भयावह होने जा रहे हैं तैयार रहिये.

    ReplyDelete
  27. ज्यादातर बैंकों में नकली नोट को जला दिया जाता है या स्टैम्प लगा दी जाती है। (ऐसा तभी होता है जब जमा कराने वाले के सामने ही नकली की पहचान हो जाती है) वरना बैंक भी अपना नुकसान करने की बजाय नकली को निकालने के चक्कर में रहते हैं।

    सच है नकली नोट असली को चलन से बाहर कर देते हैं।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  28. स्थिति चिंताजनक तो है ही...और सरकार यहाँ भी..अनजान सी शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सर छुपाये बैठी है
    यहाँ दुकानदार दूसरा नोट तो नहीं मांगता...बल्कि एक मशीन में डाल उस नोट को चेक करता है ...या फिर नोट का नंबर और आपका फ़ोन नंबर एक डायरी में नोट कर लेता है....पल भर को ही सही....अपराधी होने जैसा ख़याल तो मन में आ ही जाता है.

    ReplyDelete
  29. हालात वाकई चिंता जनक है ..

    ReplyDelete
  30. इस समस्या पर तत्काल ध्यान दे सरकार,,,

    ReplyDelete
  31. hamara mahan desh bharat me purn loktantra hai achchhe, bure sabhi ko chalne ka saman adhikar hai,agar aap birodh karate hai to manaw adhikar aayog aap ke khilaf morcha khol sakata hai
    bhagyoorganicblogspot.com

    ReplyDelete